बड़ी खबर :पटना-गया सहित इन 3 रूटों पर सिंतबर से चल सकती है मेमू ट्रेन

बड़ी खबर :पटना-गया सहित इन 3 रूटों पर सिंतबर से चल सकती है मेमू ट्रेन

PATNA :  सितंबर के पहले सप्ताह से मोकामा-बिहटा पटना -मुगलसराय और पटना -गया रेलखंड पर ट्रेनें चलाई जा सकती है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पर राज्य सरकार से सहमति मांगी गई है. संभावना है कि अगले सप्ताह के बुधवार तक राज्य सरकार से सहमति मिल जाए. इसके बाद मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

 शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि मेमू पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. एक्सप्रेस ट्रेनों में दिन-प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन पर यात्रियों का दबाव अधिक है. 

पूर्व मध्य रेल की ओर से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, इनमें छह एक्सप्रेस ट्रेनें दानापुर रेल मंडल की है. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई और अन्य राज्य सरकारों से सहमति मांगी गई है. राज्य सरकार से सहमति मिल जाती है तो तत्काल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को शुरू कर दिया जाएगा.