पटना : फ्लैट में चार लड़कों को शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Feb 2022 03:36:27 PM IST

पटना : फ्लैट में चार लड़कों को शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. सरकार की सख्ती के बावजूद शराब पीने वालें और धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना राजधानी से सामने आया है जहां चार युवकों को फ्लैट में शराब पार्टी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


जानकरी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी. जिसके बाद तुरंत छापेमारी कर चारों को एसके पुरी थाना इलाके के पश्चिमी आनंदपुरी स्थित राघिनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मौके से शराब की दो बोतलें भी बरामद की हैं. पकड़े गये आरोपितों में अमित कुमार, रिषभ कुमार, ललित कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं.  


थानेदार सतीश सिंह के मुताबिक मंगलवार की देर रात ढाई बजे पुलिस को खबर मिली कि अपार्टमेंट में शराब पीकर कुछ लड़के शोर-शराबा कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने फौरन रेड कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में एक अमित ग्रेजुएशन में पढ़ाई करता है, जबकि फ्लैट एक निजी कंपनी में काम करने वाले रिषभ ने किराये पर ले रखा था.