पटना : ड्यूटी से गायब मिले 77 स्टाफ, डीएम ने रोका वेतन

पटना : ड्यूटी से गायब मिले 77 स्टाफ, डीएम ने रोका वेतन

PATNA : खबर पटना जिला प्रशासन से जुड़ी हुई. पटना डीएम के निर्देश पर सरकारी महकमों में ड्यूटी से गायब रहने वाले लोगों की चेकिंग की गई और इस चेकिंग के दौरान 77 कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं. अब इन कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर धावा दल का गठन किया गया था. मंगलवार की सुबह 10:45 बजे यह टीम जिला अनुभाजन कार्यालय विकास भवन घंटाघर की अलग-अलग शाखाओं के निरीक्षण पर निकली थी. कार्यालय खुलने के समय से ज्यादा वक्त होने के बावजूद कुल 77 कर्मी ड्यूटी नही आ आए. नवल ने इसकी रिपोर्ट तत्काल डीएम को भेजी और अब आगे की कार्रवाई की गई है. 


पटना डीएम ने तत्कालीन 77 कर्मियों के 1 दिन के वेतन को रोकने का आदेश दिया है. इन सभी कर्मियों को शोकोज जारी करने के लिए भी कहा गया है. कर्मियों से पूछा गया है कि वह कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे. लिहाजा उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पटना समाहरणालय और इससे जुड़े कार्यालयों सहित अनुमंडलों और प्रखंडों में स्थित कार्यालय में सरकारी अधिकारी-कर्मी समय से आते हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए धावा दल बनाया गया है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस दल को निर्देश दिया है कि हर दिन समाहरणालय और इससे संबद्ध कम से कम तीन-चार शाखाओं का औचक निरीक्षण होगा. औचक रूप से जिला स्तरीय अन्य कार्यालयों जैसे सिविल सर्जन कार्यालय, अस्पतालों, कार्यपालक अभियंता के कार्यालय, मत्स्य, सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण करें.