PATNA : डीएम चंद्र शेखर सिंह ने शनिवार को पटना सिटी के कई सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पटना सिटी उपकारा का भी दौरा क्या, जहां उपकारा छोड़कर वहां के जेलर ड्यूटी से गायब मिले. उपकारा में जेलर के साथ-साथ डॉक्टर भी गायब मिले. इसपर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया.
पटना के डीएम सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और उन्होंने परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय, RTPS काउंटर, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय में कर्मियों का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया तो उन्होंने देखा कि 16 कर्मी गायब थे. उन कर्मियो के 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.
अनुपस्थित कर्मियों में अनुमंडल कार्यालय के 10 कर्मी, लोक शिकायत निवारण कार्यालय के 4 कर्मी और रजिस्ट्री ऑफिस के 2 कर्मी थे. निरीक्षण में 8 कर्मी समय से पूर्व ही कार्यालय में उपस्थित पाए गए. उन कर्मियों की सरकारी कार्य के प्रति कर्तव्यबोध को देखते हुए DM ने कार्यस्थल पर ही उन 8 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
DM ने RTPS काउंटर पर वितरण पंजी का प्रतिदिन संधारण करने, वितरण का समय निर्धारित करने और वितरण काउंटर संबंधी संकेत प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है. काउंटर पर मौजूद कर्मी द्वारा बताया गया कि जनवरी माह में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं. DM जब फतुहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पहुंचे तो वहां सर्वर की स्पीड की समस्या सामने आई. RTPS काउंटर के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कर्मी ने बताया कि आज सर्वर डाउन रहने के कारण RTPS का कार्य बाधित है.