PATNA: बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गये है कि एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस बार पटना में बदमाशों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। जहां घर के पास गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर उतकर जमकर हंगामा मचाया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। वही आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया।
मृतक की पहचान बंडोपर गांव निवासी 45 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। पप्पू की हत्या क्यों और किसने की इन तमाम बिन्दुओं की जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। थानेदार ने दावा किया है कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।