पटना में 20 हजार के पार कोरोना, राजधानी में लगातार मिल रहे नए मरीज

पटना में 20 हजार के पार कोरोना, राजधानी में लगातार मिल रहे नए मरीज

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को पटना में 312 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के पास जा पहुंचा है। पटना में अब तक 20096 संक्रमित पाए जा चुके हैं हालांकि इनमें से 17409 ठीक भी हुए हैं। 


पटना में कोरोना से अबतक 77 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी 2610 केस एक्टिव हैं। पीएमसीएच में 2 लोगों की मौत हुई जबकि पीएमसीएच में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। पटना के जिन इलाकों में शुक्रवार को नए मरीज मिले उनमें बिहटा में 18, दानापुर में 14, बाढ़ में 14, फतुहा में 11, मसौढ़ी में 10, राजा बाजार में 9, हाईकोर्ट इलाके में 9, दनियावां में 6, गर्दनीबाग में 6, कंकड़बाग में 5, बुधवार में 4, बोरिंग रोड में 3, राजीव नगर में 3, करबिगहिया में 3, पटेल नगर में 3 और आनंदपुरी में 3 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 8 नए संक्रमित पाए गए हैं। 


आईजीआईएमएस में कुल 37 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें कई जिलों के लोग शामिल है। आईजीआईएमएस में शुक्रवार को 1535 लोगों की जांच की गई थी जिनमें से 37 पॉजिटिव पाए गए। यहां अस्पताल में एडमिट 3 मरीज भी पॉजिटिव मिले हैं। पटना के 2 और सीतामढ़ी के 3 मरीजों के साथ-साथ लखीसराय के 7 और अररिया के 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं