1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 02:27:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना कॉलेज में जबरदस्त हंगामा हुआ है. पटना कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया है.
बताया जा रहा है कि प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान बवाल हो गया जिसके बाद छात्र आपस में भिड़ गये. छात्र जेडीयू ने बैनर का विरोध किया है. ख़बरों के मुताबिक सेंट्रल पैनल के ज्यादातर उम्मीदवार डिबेट में नहीं पहुंचे थे. दरअसल आगामी 7 दिसंबर को पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर आज प्रेसिडेंशियल डिबेट रखा गया था. जिसमें जमकर हंगामा हुआ है.
आपको बता दें कि कल भी पटना में जेडीयू और आरजेडी के छात्रों के बीच झड़प हुई थी. पटना वीमेंस कॉलेज के पास दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए थे. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के प्रचार को लेकर छात्र नेता पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे थे. छात्र यहां पर्चा बांट रहे थे तभी इसी दौरान दूसरे गुट के छात्र पहुंच गए और कहासुनी के बाद मामला मारपीट की नौबत तक पहुंच गया था.