PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया है। इस दौरान लोगों से घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। इस महामारी के बीच एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सृजन एवं लॉकडाउन के दौरान चलाए जा रहे सामुदायिक किचन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकेश्वर प्रसाद समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
कोरोना महामारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। जिसमें रोजगार सृजन और सामुदायिक किचन से संबंधित बातों पर चर्चा हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। लॉकडाउन में हर मजदूर को काम मिले और सामुदायिक किचन के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराई जाए इसे सुनिश्चित करने की बात मुख्यमंत्री ने कही।
ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी गरीब लोगों को काम मिले उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो समीक्षा बैठक में इस बात की चर्चा की गयी। वही श्रमिकों का पारिश्रमिक ससमय मिले इसे भी सुनिश्चित करने की बात सीएम ने बैठक के दौरान कही। सात निश्चय पार्ट-2 एवं जल-जीवन- हरियाली अभियान के साथ-साथ अन्य कई सरकारी योजनाओं के तहत चलाए जा रहे निर्माण कार्यों में भी अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं जाने की बात कही गयी। माइकिंग के जरीये गांव-गांव तक रोजगार की उपलब्धता को लेकर लोगों को जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया।