पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. ताज़ा मामला पटना का है, जहां बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव इलाके की है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.


मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है, जिसे अपराधियों ने पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव इलाके में गोली मार दी. गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या किसने की और इसके पीछे कारण क्या है.


घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है. वारदात को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है.  पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.