पटना सिटी में पेट्रोल पम्प पर सीएनजी गैस का रिसाव, कर्मचारियों में मची भगदड़, फायर ब्रिगेड की 3 यूनिट मौके पर पहुंची

पटना सिटी में पेट्रोल पम्प पर सीएनजी गैस का रिसाव, कर्मचारियों में मची भगदड़, फायर ब्रिगेड की 3 यूनिट मौके पर पहुंची

PATNA : पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मकांटा स्थित सरदार अजीत सिंह ढिल्लन पेट्रोल पंप पर उस वक्त ऑफर तफरी मंच गई, जब पेट्रोल पम्प पर सीएनजी गैस का रिसाव  होना शुरू हो गया. वहीं गैस रिसाव के कारण पम्प के आस पास अंधेरा सा छा गया, जिसे देख पम्प के कर्मचारी और आस पास के लोगो में भगदड़ मच गई. डर के मारे आस-पास के लोग भी अपने घरों को छोड़कर भागना शुरू कर दिए. 


गैस रिसाव की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की 3 यूनिट मौके पर पहुंची. जहाँ फायर ब्रिगेड के जवान और सीएनजी इंजीनियर के संयुक्त पहल पर सीएनजी गैस लीकेज को ठीक करने की गई और स्थिति को सामान्य किया गया. वहीं सीएनजी गैस लीक से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के बीच स्थित पेट्रोल पम्पो को हटाये जाने की मांग की.