पटना सिटी में 6.94 लाख लूट मामले का खुलासा, दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

पटना सिटी में 6.94 लाख लूट मामले का खुलासा, दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

PATNA CITY: 22 अप्रैल 2024 को पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में अमेजन कंपनी के कर्मचारी को बंदूक दिखाकर 6 लाख 94 हजार रूपये अपराधियों ने लूट लिया था। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा किया। 


पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पासे से 62 हजार रुपये और दो बाईक बरामद किया गया है। बता देंकि पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह लिंक रोड पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अमेजन कंपनी के कर्मचारी को निशाना बनाया था। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जिसके बाद बदमाशों की पहचान के बाद छापेमारी कर दो अपराधियों को दबोचा।