पटना सिटी में कोरोना विस्फोट : NMCH के 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 250 जांच में 136 पॉजिटिव

पटना सिटी में कोरोना विस्फोट : NMCH के 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 250 जांच में 136 पॉजिटिव

PATNA : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ़्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटें में बिहार में कुल 3048 में संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1364 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8489 हो गयी है. वहीं पटना सिटी की कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें  NMCH में 250 कोरोना जांच में 136


कोरोना पॉजिटिव आए है. NMCH में पाए गए 136 पॉजिटिव में 12 डॉक्टर, 8  कर्मी और अन्य लोग शामिल है. वहीं गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 872 की जांच में 129 कोरोना संक्रमित मिले है. 


गायघाट महिला रिमांड होम में 349 की जांच में 51 पॉजिटिव मिले. हाजीगंज स्थित एक मैरिज हॉल में सिख संगत कोरोना पॉजिटिव मिला जिसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया.