PATNA CITY : पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में कर्मचारियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर बाधित किए जाने के कारण संस्थान में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल संविदा और दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को बिना कारण बताए उन्हें संस्थान से हटा कर उनके जगह दूसरे कर्मचारी को रखने की साजिस की गई. इसका विरोध करने पर संस्थान के कर्मचारी और दैनिक भोगी कर्मचारियों के बीच मार पीट हुई.
वही इस घटना की पूरी वारदात संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. संस्थान में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने हस्तक्षेप कर आक्रोशित कर्मचारियों को शांत कराया. साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर को खोलवाया और काउंटर की सामान्य स्थिति से शुरू कि गई. संविदा कर्मचारियों का कहना था कि अभी तक उन्हें पूरा वेतन. का भुगतान नहीं कराया गया है और उपनिदेशक साजिश के तहत सभी संविदा कर्मचारियों को हटाकर दूसरे को बहाल कराने की चाल चली जा रही हैं.
इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद उपनिदेशक डॉ इश्तियाक आलम संस्थान पहुंचे और पीड़ित कर्मचारियों से बात की. वही उप निदेशक का कहना था कि उनके यहां 9 कर्मचारी संविदा व दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे हैं इन लोगों का अवधि समाप्त हो गई है. वेतन के लिए दिल्ली का प्रधान कार्यालय भेजा गया है जब तक स्वीकृति होकर नहीं आ जाता है. तक तक वेतन भुगतान करना संभव नहीं है.