PATNA CITY: पटना में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चोरी का सिलसिला जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित वर्मा फार्मेसी लेन का है जहां चोरों ने एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बनाया है।
वर्मा फार्मेसी लेन में चोरों ने सबसे पहले एक मकान के गेट का ताला काटकर घर में दाखिल हुए। घर में घुसकर 6 लाख के गहने और 40 हजार रुपये कैश की चोरी की। एक घर में जब सफलता मिली तब चोरों ने दो और घरों को अपना निशाना बनाया। वहां भी घर में घुसकर चोरों ने कीमती गहने और डेढ़ लाख कैश की चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये।
गृह स्वामी ने बताया कि जिस समय चोरी की घटना हुई उस वक्त वे किसी काम से बाहर गये हुए थे। इस बात की जानकारी शायद चोरों को भी थी। घर में किसी को ना देख चोरों ने आराम से चोरी की और चलते बने। एक रात में तीन घरों में चोरी की हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है। फिलहाल चोरी का मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
गृह स्वामी अमृता सिंह ने बताया कि चोरी रविवार की रात को हुई थी उस वक्त घर का कोई नहीं था। सुबह जब हम घर आए तब देखे की गेट खुला हुआ था और ताला टूटा हुआ था। जब घर के अंदर आए तब देखा कि गहना, कैश और एलईटी टीवी चोर अपने साथ ले गये।
वही गृह स्वामी के मामा अन्नू कसेरा ने बताया कि जिस मकान को चोरों ने निशाना बनाया वह उनके भांजे शुभम कसेरा का मकान है। दो महीने पहले ही इस मकान का गृह प्रवेश हुआ था। उनका भांजा शुभम कसेरा किसी काम से बाहर गया हुआ है। बीच-बीच में वे घर आकर रहते हैं। आज जब सुबह वे घर पहुंचे तब देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और ताले को काट दिया गया है। जब घर के अंदर घुसे तो देखा कि पूरा घर चोरों ने तहस-नहस कर दिया है। चोरों ने इस दौरान एलईटी टीवी, होम थियेटर, ज्वेलरी और कीमती मूर्ति की चोरी कर ली।