1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 24 Jul 2019 01:25:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यवसायी से ढाई लाख रुपये लूट लिये. जलकद्दर बाग मोड़ के पास पिस्टल की नोक पर दो बाइक पर सवार छह लुटेरों ने चॉकलेट व्यवसायी से ढाई लाख रुपये और स्कूटी लूट ली. व्यवसायी प्रभाकर जायसवाल ने बताया कि दुकान से लौटते वक्त लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से लोगों में नाराजगी है. लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.