PATNA : पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी के तबला वादक की खुदकुशी का मामला सामने आया है। तबला वादक प्रभजीत सिंह अनिसाबाद के चितकोहरा का रहने वाला था। उसके खुदकुशी की जानकारी हरमंदर प्रबंधक कमेटी की तरफ से पुलिस को दी गई है।
तबला वादक प्रभजीत सिंह पिछले 30 महीनों से गुरुद्वारे में तबला बजाने का काम करता था। उसने किन हालातों में खुदकुशी की है इस बारे में हरिमंदिर प्रबंधक कमेटी के लोगों ने चुप्पी साध ली है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है।
पटना सिटी स्थित चौक थाना पुलिस के मुताबिक मृतक प्रभजीत सिंह डिप्रेशन का शिकार था। बताया जा रहा है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था, इस वजह से उसने खुदकुशी की है हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।