PATNA : रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला पटना के बिहाटा से सामने आया है. जहां चंद पैसों की खातिर चचेरे भाई ने अपनी बहन का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा.
जिसके बाद तंग आकर बहन ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बहन की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आरोपी भाई इसे गलत बता रहा है.
उसका कहना है कि उसका पैसा बहने के पास बकाया है. उसे मांगने के कारण उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. उसपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की के भाई की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. आरोपी लड़की का अपना चचेरा भाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.