पटना और पूर्णिया में जाप कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, पप्पू यादव की रिहाई की मांग

पटना और पूर्णिया में जाप कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, पप्पू यादव की रिहाई की मांग

PATNA/PURNEA: पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता आए दिन सड़कों पर उतर रहे हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। आज फिर पार्टी के युवा परिषद के कार्यकर्ता पटना और पूर्णिया के सड़कों पर उतरे और पप्पू यादव की रिहाई की मांग की।



राजधानी पटना में जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई को लेकर नीतीश सरकार पर दबाव बनाया।



पटना में अर्ध नग्न प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि जब तक उनके नेता पप्पू यादव को रिहा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। राजू दानवीर ने यह भी कहा कि यदि उनकी जल्द रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और इस दौरान सेवा और संघर्ष जारी रहेगा। 

 


यास तूफान के बीच पप्पू यादव की रिहाई की मांग पूर्णिया में भी की गयी। पूर्णिया के पूर्व सांसद और जाप के संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता पूर्णिया की सड़कों पर उतरे और अनोखे अंदाज में हल्ला बोला। अर्धनग्न होकर जाप कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर प्रदर्शन किया और पप्पू यादव के रिहाई की मांग की। 


जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि जो एम्बुलेंस मामले का आरोपी हैं वो बाहर हैं और जिसने इस मामले का खुलासा किया वे आज जेल में है। यह नीतीश सरकार की हिटलरशाही को दर्शाता है। राजेश यादव ने कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।