1st Bihar Published by: ASMIT Updated Wed, 07 Jul 2021 11:47:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: जम्मू एयरबेस पर दो ड्रोन के जरिए ब्लास्ट किए जाने की घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। बम स्कॉयर्ड और डॉग स्कॉयर्ड की टीम पटना एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाली वाहन की जांच कर रही है। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा इन गाड़ियों को रोका जा रहा है और उसकी गहनता से जांच की जा रही है।
हाल के दिनों में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। एयरपोर्ट पर आने वाली वाहनों को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा रोका जा रहा है। जिसके बाद हर वाहन की जांच बम स्कॉयर्ड और डॉग स्कॉयर्ड की टीम कर रही है।
जम्मू एयरबेस पर टेक्निकल सेल में हुए धमाके के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हाल के दिनों में एयरपोर्ट कैंपस के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी लेकिन अब एयरपोर्ट कैंपस से पहले ही वाहन की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट कैंपस में प्रवेश करने वाली हर एक वाहन की जांच की गहनता पूर्वक की जा रही है।