पटना एयरपोर्ट पर विमान में घुसा चूहा, एक घंटे तक मची रही अफरातफरी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 07:21:11 AM IST

पटना एयरपोर्ट पर विमान में घुसा चूहा, एक घंटे तक मची रही अफरातफरी

- फ़ोटो

PATNA : पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की पटना-बेंगलुरु की फ्लाइट एसजी 963 में  उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यात्रियों को पता चला कि विमान में चूहा घुस गया है. मामला  मंगलवार की देर रात का है. 

बताया जा रहा है कि विमान में सभी 180 यात्री सवार हो गए थे. तभी एक यात्री के पैर पर एक  चूहा  चढ़ गया,फिर क्या था, देखते ही देखते यात्रियों में अफरातफरी मच गई.  यात्री हंगामा करने लगे. 

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब 180 यात्रियों को विमान से उतारा गया. फिर विमान की तलाशी ली गई और एक घंटे की मेहनत के बाद किसी तरह से चूहा को भगाया गया. फिर यात्री विमान में सवार हुए और एक घंटे की देरी से  विमान बेंगलुरु के लिए टेकऑफ किया. इसी विमान में सवार एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है,  रैट इन द फ्लाइट. हालांकि एयरलाइंस के आधिकारिक सूत्रों ने विमान में चूहा घुसने की बात से साफ इनकार किया है, उनका कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान टेकऑफ में देरी हुई है.