पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, जैश आतंकियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क

पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, जैश आतंकियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क

PATNA : खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पटना एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले से ज्यादा चाक-चौबंद कर दी गई है। हर आने और जाने वाले व्यक्ति की स्कैनिंग की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। 


खुफिया एजेंसियों की तरफ से इनपुट मिलने के बाद कि दिल्ली में जैश के चार आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं। देश के 30 बड़े एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट रखा गया है इस सूची में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट भी शामिल है। खुफिया एजेंसियों से मिले इस इनपुट के बाद सरकार भी अलर्ट मोड में है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी की थी। 


ऐहतियात के तौर पर एयरपोर्ट की जो सुरक्षा बढ़ाई गई है, उसमें पहले से तैनात जवानों की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है।