पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट, एयर इंडिया के 3 स्टाफ समेत 12 संक्रमित मिले

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 04:50:16 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट, एयर इंडिया के 3 स्टाफ समेत 12 संक्रमित मिले

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को महामारी के 12 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एयर इंडिया के तीन स्टाफ भी शामिल हैं। इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट पर कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे. 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर लगातार टेस्ट में कोविड संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को एंटीजन टेस्ट में 12 पॉजिटिव मिले. इनमें एयरपोर्ट के चार स्टाफ, गो एयर और विस्तारा के 2-2 कर्मी और एयर इंडिया के तीन स्टाफ शामिल हैं. इनके अलावा हैदराबाद से आए एक- यात्री की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. बताया जा रहा कि पटना एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों में 40 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें कई अधिकारी भी हैं जो होम आइसोलेशन में हैं.