PATNA : पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या फिर से बढ़ गई है। कुछ शहरों के लिए बंद पड़ी फ्लाइट को दोबारा शुरू कर दिया गया है। कोरोना का संक्रमण खत्म होने और मौसम साफ होने के बाद यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 100 विमानों का शेड्यूल जारी किया है। यह 26 मार्च तक प्रभावी रहेगा।
होली में घर आने वालों की भीड़ को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने भी पटना के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। होली में देश के हर कोने से आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने पटना से पुणे, पटना से चंडीगढ़, पटना से रांची, पटना से अहमदाबाद की उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।
नए शेड्यूल के अनुसार 5 मार्च से तेलंगाना के शम्साबाद के लिए रात 1.40 बजे इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू होने वाली है। इंडिगो की ही 5 मार्च से कोलकाता के लिए एक नई फ्लाइट सुबह 8.55 बजे रवाना होगी। इसके अलावा पटना से चंडीगढ़ के लिए फिर से सीधी उड़ान शुरू की गई है। दिल्ली के लिए सबसे अधिक 20 फ्लाइट हो गई है। कोलकाता के लिए 4 की बजाय विमानों की तादाद 5 हो गई है जबकि बेंगलुरु के लिए 6 की बजाय 7 और शम्साबाद के लिए एक की बजाय दो विमान हो गए हैं।
इस तरह से पटना पचास जोड़ी अर्थात 100 विमान उड़ान भरने लगेंगे। नए शेड्यूल में सबसे अधिक इंडिगो के 23 जोड़ी विमान पटना से उड़ान भरेंगे। दूसरे स्थान पर गो एयर हैं। इसके 11 जोड़ी एवं तीसरे स्थान पर स्पाइस जेट है जिसके 10 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। एयर इंडिया के पांच जोड़ी एवं विस्तारा के एक जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। यात्रियों की संख्या भी प्रतिदिन 10 हजार से अधिक होने की संभावना है।