ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

पटना एम्स में वेंटिलेटर की कमी से 2-3 पेशेंट की मौत, डॉक्टर ने नीतीश सरकार के दावे को बताया झूठा, पूछा- 13 करोड़ की आबादी में 500 वेंटिलेटर से क्या होगा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Aug 2021 05:31:17 PM IST

पटना एम्स में वेंटिलेटर की कमी से 2-3 पेशेंट की मौत, डॉक्टर ने नीतीश सरकार के दावे को बताया झूठा, पूछा- 13 करोड़ की आबादी में 500 वेंटिलेटर से क्या होगा

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना स्थित एम्स हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की बहुत कमी है. वेंटिलेटर की कमी के कारण दो से तीन पेशेंट ने दम तोड़ दिया है. एम्स में वेंटिलेटर की व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार के दावे को झूठा बताते हुए डॉक्टर ने सवाल खड़ा किया है और पूछा है कि बिहार में 13 करोड़ की आबादी में 500 वेंटिलेटर से क्या होगा. पटना एम्स में ये अगर 500 वेंटिलेटर भी मांगा दिए जाएँ तो ये बेड महज 15 दिन में भर जायेगा.


पटना एम्स में कार्यक्रत डॉक्टर अनिल कुमार ने बिहार में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है. दरअसल एम्स के डॉक्टर अनिल कुमार और युवा बिहार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान की कॉल रिकार्डिंग सामने आई है, जिसमें डॉ अनिल खुद ये कह रहे हैं कि पटना एम्स में वेंटिलेटर की कमी है. वेंटिलेटर नहीं होने के कारण ही दो से तीन मरीजों की मौत हो गई है.


युवा बिहार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान से बातचीत में एम्स के डॉ अनिल कुमार ने आगे कहा कि बिहार में 13 करोड़ की आबादी है. ऐसे में अगर सरकार 500 वेंटिलेटर का भी व्यवस्था कर देती है तो ये बेड सिर्फ 15 दिन में फुल हो जायेंगे. डॉ अनिल ये भी कह रहे हैं कि इस बात को रिकार्ड कर लिया जाये. बिहार के सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी होगी. पटना एम्स क्वालिटी के हिसाब से दुनिया का नंबर वन अस्पताल है लेकिन यहां बेडों की कमी है.


बताया जा रहा है कि युवा बिहार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान ने पटना एम्स में एक वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता जानने को लेकर डॉ अनिल से बातचीत की थी. लेकिन उन्हें डॉक्टर ने जो जवाब दिया, उससे काफी निराशा हाथ लगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के जवाब से यह स्पष्ट होता है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सीएम नीतीश वेंटिलेटर की उपलब्धता को लेकर हवाई दावे कर रहे हैं.


इस मामले में जब फर्स्ट बिहार ने डॉक्टर अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके विभाग में ट्रॉमा में वेंटिलेटर है. लेकिन वेंटिलेटर की कमी है. बेडों की संख्या कम है.