PATNA : पटना एम्स में शुक्रवार से पोस्ट कोविड वार्ड की शुरुआत होगी. मुख्य ओपीडी भवन के कुछ हिस्से में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों का इलाज किया जाएगा.
यह बिहार का पहला ओपीडी होगा, इसमें ऐसे मरीज इलाज करा सकेंगे जो पूर्व में कोरोना से संक्रमित थे और अब उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है. इस बारे में श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डॉ दिपेंद्र कुमार ने बताया कि इलाज से पहले जांच काउंटर बनाया गया है.
वहां मरीजों को पहले अपने संक्रमण का प्रमाण पत्र, अस्पताल में इलाज के कागजात और डिस्चार्ज स्लिप दिखानी होगी. जो लोग होम आइसोलेशन में थे उन्हें पूर्व की जांच रिपोर्ट लानी होगी. बिना कागज के आने वाले मरीजों को पोस्ट कोविड वार्ड में इलाज नहीं किया जाएगा. इस दौरान कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों की काउंसलिंग भी की जाएगी.