पटना AIIMS में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण सफल, इस नंबर पर कॉल कर दूरसे चरण में आप भी ले सकते हैं भाग

पटना AIIMS में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण सफल, इस नंबर पर कॉल कर दूरसे चरण में आप भी ले सकते हैं भाग

PATNA : एक तरफ जहां देशभर में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं इन सब के बीच दूसरी तरफ कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. पटना एम्स में पहले चरण का कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल पूरा कर लिया गया है. 

बता दें कि पटना के 44 लोगों के साथ पूरे बिहार के 350 लोगों पर पहला चरण का परीक्षण किया गया था. जो सफल रहा है. जिसका किसी पर भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है. इसका रिपोर्ट को केंद्रिय स्वास्थ मंत्रालय को भेज दिया गया है. इसके बाद अब दूसरे चरण के परीक्षण के लिए  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई  है.  

दूसरे चरण के वैक्सीन का डोज 50 लोगों को दिया जाएगा.इसके लिए 12 साल से लेकर 65 साल तक के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पटना एम्स की ओर से मोबाइल नंबर 9471408832 जारी किया गया है. जिस पर कॉल कर इच्छुक लोग दूसरे चरण के परीक्षण में भाग ले सकते हैं. 

पहला ट्रायल  18 से 55 वर्षो के लोगों पर ट्रायल किया गया, जिसमें वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है. जिसके बाद अब दूसरे चरण के परीक्षण को अनुमति दी गई है.