PATNA : पटना एम्स के डॉक्टरों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है. पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को अब कोविड वार्ड में 8 दिन की ड्यूटी करने पर 5 दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके साथ ही साथ अगर वह संक्रमित होते हैं तो उन्हें इलाज के लिए भर्ती करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. एम्स प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को यह आश्वासन दिया है. इसके बाद एसोसिएशन ने आज से शुरू होने वाली अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है.
आपको बता दें कि आज यानी 24 मई से रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार करने वाले थे. रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग थी कि एम्स प्रशासन उन्हें कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद उसी मापदंड के साथ छुट्टी दे जैसा बाकी अस्पतालों में है. साथ ही साथ कोरोनावायरस की स्थिति में उन्हें एम्स में ही इलाज की सुविधा मिले. अब रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने बताया है कि एम्स प्रशासन ने कोरोनावायरस ड्यूटी करने के बाद 5 दिन की छुट्टी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को देने का फैसला किया है.
हालांकि डॉक्टरों ने 8 दिन की छुट्टी की मांग रखी थी लेकिन एम्स प्रशासन ने 5 दिन की छुट्टी को मंजूर किया है. साथ ही साथ अब अगर कोई डॉक्टर संक्रमित होता है तो उसका इलाज पटना एम्स में ही होगा. कैटरिंग की व्यवस्था करने की मांग एम्स प्रशासन से की गई थी इन मांगों पर एम्स प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है. आपको बता दें कि पटना एम्स में तकरीबन 300 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं.