1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Jan 2022 09:23:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी बढ़ा दी हैं. एक ओर स्वास्थ्य विभाग डाक की मदद से संक्रमित लोगों को घर पर ही दवा पहुंचा रहा है तो अब मरीजों की संख्या को देखते हुए मरीजों के लिए कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी शुरू कर दिया गया है.
इस बीच आइजीआइएमएस में टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार से 20 विभाग के 20 डॉक्टर मरीजों का घर बैठे इलाज व परामर्श देंगे. इस टेली मेडिसिन ओपीडी पर मरीज संबंधित डॉक्टर से घर बैठे परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं.
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि 10 जनवरी से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ मरीज घर बैठे ले सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टर टेलीमेडिसिन के लिए मौजूद रहेंगे.
