पटना : भाजपा विधायक विनय बिहारी पर FIR, छात्रा के किडनैपिंग का लगा आरोप

पटना : भाजपा विधायक विनय बिहारी पर FIR, छात्रा के किडनैपिंग का लगा आरोप

PATNA : खबर पटना राजधानी से सामने आ रही है जहां भाजपा विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ कॉलेज छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए पटना के अगमकुआं थाने रिपोर्ट दर्ज किया गया है. 


जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ कॉलेज छात्रा के किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधायक सहित उनकी पत्नी और एक समर्थक के खिलाफ मामला एफआईआर दर्ज किया है. थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार मामला बीते 9 फरवरी का है. 


बताया जा रहा है भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार और रेखा कुमारी की 25 वर्षीय बेटी रीमिशा राज कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी. लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद थाने में शिकायत करने पहुंची रेखा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल स्वीच ऑफ था. लगभग तीन बजे बेटी के नंबर से का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और फोन पर बात करने की बात कही गई. फिर कॉल करने से बात सीधे लौरिया विधायक विनय बिहारी से हुई. विधायक ने उस समय एक घंटे बाद बात करने के लिए कहा. एक घंटे के बाद कॉल करने पर विनय बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी सही सलामत है. आपको एसपी, डीएसपी जिसके पास जाना है, जाइए. लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास है. 


इस मामले पर जब फर्स्ट बिहार भाजपा विधयक विनय बिहारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसके संदर्भ में मुझे कुछ पता नहीं, मैं तो राजीव सिंह का फूफा हूं. पीड़ित परिवार बेवजह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. इन लोगों को यदि केस करना था तो राजीव सिंह के माता-पिता पर करते. वहीं, दूसीर ओर राजीव सिंह की मां ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं. मेरा बेटा अपने फूफा के साथ रहता है, उसने जो किया उसके लिये उसके फूफा जिम्मेवार हैं, हम लोग नहीं.




इस मामले में अगमकुआं थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका पटाक्षेप कर दिया जाएगा.