पाटलिपुत्र विवि के कुलपति पर लगे आरोप, कृष्णा पटेल ने जमकर साधा निशाना

पाटलिपुत्र विवि के कुलपति पर लगे आरोप, कृष्णा पटेल ने जमकर साधा निशाना

PATNA : छात्र जनता दल यूनाइटेड, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति गुलाबचंद राम जयसवाल के ऊपर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, उत्तर प्रदेश के कुलपति रहते हुए विश्वविद्यालय कोष से छेड़छाड़ कर मोटी रकम गबन करने का आरोप लगाया गया है। 


कृष्णा पटेल ने कुलपति को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि कुलपति दोषी पाए जाते हैं और फिर भी यदि उन्हें पद से मुक्त नहीं किया जाता है तो वो जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदेही राज्यपाल की होगी। 


उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल का संवैधानिक पद पर विराजमान होने के बाद भी ऐसा रवैया राष्ट्र हित में नहीं है. मामले पर से पर्अदा उठना अति आवश्यक है क्योंकि बिहार के तमाम विद्यार्थी और आम-आवाम इस मामले के निष्कर्ष के संदर्भ में खुलासा चाहते है।