पंजाब: लॉकडाउन में निहंग सिखों ने पुलिस पर किया हमला, एएसआई का हाथ काटा

पंजाब: लॉकडाउन में निहंग सिखों ने पुलिस पर किया हमला, एएसआई का हाथ काटा

DESK: लॉकडाउन के बाद भी पंजाब में निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. हमलावर ने एएसआई का हाथ काट दिया है. यह घटना पटियाला के सनौर रोड के पास की है. जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य पुलिसवाला जख्मी हुआ है. घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सरेंडर करने का आदेश

घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई है. हमला करने के बाद हमलावर गुरुद्वारे में छिप गया है. इसको लेकर एडीजी खुद पहुंचे हुए हैं और हमलावर को सरेंडर करने के लिए बोला जा रहा है. एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक गाड़ी में सवार होकर करीब 5 निहंग सिख सब्जी मंडी पहुंचे थे. भीड़ को लेकर मंडी वालों ने पास के बारे में पूछा तो सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की. इस दौरान सभी घेर लिया गया. गुस्साए निहंग तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर फरार हो गया.

पुलिस ने गुरुुद्वारे को घेरा

 घटना के बाद सभी आरोपी गुरुद्वारे में छिप गए. पुलिस भी सभी का पीछा करते हुए  गुरुद्वारे में पहुंच गए है. जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया है. एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फोर्स भी मौके पर पहुंची चुकी है. सभी से बाहर निकलने के लिए बोला जा रहा है.