पटना : पति से बात करने के लिए बन गई गर्लफ्रेंड, रातभर होती थी चैटिंग, भेद खुला तो उड़ गये होश

पटना : पति से बात करने के लिए बन गई गर्लफ्रेंड, रातभर होती थी चैटिंग, भेद खुला तो उड़ गये होश

PATNA : राजधानी पटना में एक महिला ने गर्लफ्रेंड बन अपने पति को ही जाल में फंसा लिया. महिला ने अपने पति से गर्ल फ्रेंड बनकर चार महीने तक बात की. पहले उसे मीठी मीठी बात कर अपने जाल में फंसा लिया. और फिर सारे सुबूत इकठ्ठा करने लगी. आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया इस पर महिला का कहना है कि वह सिर्फ इसलिए गर्ल फ्रेंड बनी क्योंकि उसका पति दूसरी लड़कियों से अच्छे से बात करता था लेकिन अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करता था. वह अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.


उसका पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. अपनी पत्नी को गर्लफ्रेंड समझ उसका पति मोबाइल पर रात-रातभर चैटिंग करता था. हैरत की बात यह है कि उससे भी दहेज की मांग कर रहा है. अब महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया है. पति को जब असलियत का पता चला तो होश उड़ गये.


महिला ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से उन्हें उनके ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. शिखा ने बताया 27 अप्रैल 2018 को उनकी शादी निरज कुमार से हुई थी. ससुराल गयी तो उनसे 15 लाख रुपये की मांग की गई और पैसा नहीं देने पर ससुराल पक्ष द्वारा इन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. 


यह सारी बातें महिला ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कही है. महिला ने कहा कि वह अपने पति और ससुराल वालों के व्यवहार से तंग आ कर यह कदम उठाई है. मौके पर महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा भी मौजूद थी. उन्होंने भी महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों को उठाया.