SHEKHPURA : देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद बिहार के शेखपुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शेखपुरा की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे डाला. पीड़िता रुखसाना परवीन का पति भुनेश्वर में रहता है और उसने फोन पर ही तीन तलाक देकर पीड़िता को मुश्किल में डाल दिया.
पीड़िता रुखसाना की तरफ से महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और जिले के एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. मामला शेखपुरा जिले के अरियरी थाना इलाके के चोढ़दरगाह की है. पीड़िता रुखसाना की शादी 6 साल पहले नवादा के कमालपुर में रहने वाले सिकंदर आलम से हुई थी. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा बाद में ससुराल वालों ने कारोबार के लिए पांच लाख की डिमांड रखी, इसके बाद उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया. ससुराल वालों की डिमांड पर रुखसाना के पिता ने किसी तरह डेढ़ लाख रुपए दिए भी, लेकिन फिर भी उसके साथ बुरा बर्ताव होते रहा. रुखसाना को 5 साल की एक बेटी और 4 साल का एक बेटा है.
पिछले दिनों भुनेश्वर में रह रहे पति ने उसे फोन किया और तीन तलाक दे डाला. उसने कहा कि आज से तुम्हारा मेरा कोई संबंध नहीं. रुखसाना का पति ओडिशा में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है. पीड़िता को इसके बाद ससुराल वालों ने घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तरफ से जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें पति के साथ साथ सास ननद और देवर को भी आरोपी बनाया गया है.