1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 29 Jul 2019 10:07:55 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जिले के बिक्रम थाना इलाके के मिल्की गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या में शामिल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला के भाई उपेन्द्र कुमार ने बताया कि 20 साल पहले प्रतिमा की शादी मिल्की गांव निवासी राजेश्वर महतो के पुत्र विजय महतो के साथ हुई थी. शादी के कई साल के बाद संतान न होने पर बहन को उसके पति विजय एवं ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. इसी बात को लेकर पति सहित ससुराल वालों ने मिलकर बीती रात प्रतिमा की हत्या कर शव को गायब कर दिया. मृतक गोरखरी पंचायत के वार्ड 12 की वार्ड सदस्या भी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.