PATNA : पत्नी ने जब छोटे कपड़े पहनने और शराब पीने से इंकार कर दिया तो पति ने तीन तलाक देते हुए घर से भगा दिया. जिसके बाद महिला पटना महिला आयोग में गुहार लगाने पहुंची.
क्या है मामला
पटना की एक महिला का निकाह चार साल पहले दिल्ली के एक कारोबारी के साथ हुआ था. निकाह में 13 लाख रुपये दिए गए थे. निकाह के बाद जब महिला दिल्ली गई तो उसका पति बड़ी-बड़ी पार्टियों में छोटे-छोटे कपड़े पहनकर चलने को कहता था. इसके साथ ही बह अपनी पत्नी को शराब पीने के लिए दबाव बनाता था, शराब नहीं पीने पर उसकी पिटाई की जाती थी.
1 सितंबर को दिया तलाक
पीड़िता ने बताया कि उसका पूरा परिवार बहरीन में रहता है और वह खुद दिल्ली में नौकरी करती है. पर उसके पति ने 1 सितंबर को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने पैतृक घर पटना पहुंची और गुरूवार को महिला आयोग में शिकायत करने पहुंची. महिला का आरोप है कि तीन तलाक के खिलाफ कहीं भी प्राथमिकी दर्ज नहीं ली जा रही है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि तीन तलाक गैरकानूनी है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा गया है.