Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक फरार Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश
1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Dec 2021 03:42:11 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: मौत के बाद यदि कोई महिला पति की लाश का वीडियो बनाने लगे तो इसे क्या कहेंगे। लेकिन यह वाक्या बिहार के गया जिले में हुई है। मृतक के परिजनों को यह बात अजब लगी। जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी। अनुसंधान में जुटी पुलिस को जब इससे संबंधित वीडियो हाथ लगी तब इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया। महिला का असली रूप देख पुलिस भी हैरान रह गयी।
कपड़ा व्यवसायी की हत्या के 41 दिन बाद इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ बाकी जिन्दगी गुजारने के लिए अपने पति की हत्या करवाई थी। गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को कपड़ा व्यवसायी मो. तैयब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शेरघाटी के सोनारटोली में अपराधियों ने मृतक के घर के पास ही इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद मृतक की पत्नी घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां आंसू बहाने की जगह वह लाश की वीडियो बनाने लगी।
जहां गोली लगी और जहां से खून निकल रहा था वह सारी तस्वीरें उसने अपने मोबाइल में कैद कर लिया लेकिन किसी तरह कुछ दिनों बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल इस वीडियो पर नजर जब मृतक के भाई-बहन की गई। फिर क्या था दोनों को यह मामला समझने में जरा भी समय नहीं लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस संबंध में बताया।
मृतक की पत्नी अफशां परवीन दो बच्चों की मांग है। इस जगह पर मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया वहां से घर की दूरी चंद कदमों पर थी। सबसे पहले मृतक की पत्नी ही मौके पर पहुंची थी। महिला द्वारा लाश का वीडियो बनाए जाने की हरकत से मृतक के भाई-बहन को आशंका हो गयी थी कि कहीं ना कहीं इस हत्याकांड में तैयब की पत्नी का ही हाथ है। जिसके बाद इसकी जानकारी दोनों ने पुलिस को दी। दोनों के बाते सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी लेकिन जब पुलिस को वीडियो हाथ लगी।
तब अफशां परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की जिसके बाद इस पूरे मामले का 41 दिन बाद खुलासा हो सका। अपने प्यार को पाने के लिए एक पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई। यह मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अफशां परवीन ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी थी। दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। पत्नी ने अपने गहने बेचकर प्रेमी के माध्यम से 80 हजार रुपये शूटरों को एडभांस के तौर पर दिए थे। बाकि पैसे काम हो जाने के बाद देने की बात हुई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार बदमाशों में आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर निवासी आरमानुल्लाह खान उर्फ फोटो खान, शेरघाटी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पंकज पासवान, रामपुर थाना क्षेत्र निवासी जिशान रहमान व मृतक की पत्नी अफशां परवीन शामिल हैं। इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष यह कबूला कि तैयब की हत्या से पूर्व आमस में तालिब हत्याकांड व गुरुआ थाना क्षेत्र में अविनाश हत्याकांड में भी उन्ही का हाथ था।