लव, शादी और धोखा: पहले प्यार किया फिर शादी रचाई, सालों साथ रहने के बाद फरार हो गया पति, बेवफा को सबक सिखाने ओडिशा से बिहार पहुंची महिला

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sat, 14 Oct 2023 05:37:49 PM IST

लव, शादी और धोखा: पहले प्यार किया फिर शादी रचाई, सालों साथ रहने के बाद फरार हो गया पति, बेवफा को सबक सिखाने ओडिशा से बिहार पहुंची महिला

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। जमुई का रहने वाला युवक ओडिशा में एक लड़की को पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर उससे शादी रचाई और जब उससे मन भर गया तो उसे धोखा देकर अपने गांव भाग आया। बेवफाई से आहत पीड़ित महिला हजारों किलोमीटर दूर बिहार पहुंच गई और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।


दरअसल, जमुई के बटपार गांव निवासी रोशन कुमार सिन्हा बंगलुरू की एक कंपनी में काम करता था। काम करने के दौरान ही रोशन की मुलाकात कंपनी में ही काम करने वाली बासुमति से हुई थी। एक ही कंपनी में काम करने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई और समय बीतने के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच रोशन जहां अपने रिश्तेदार के साथ रहता था वहां उसकी लड़ाई हो गई और वह अपना बोरिया बिस्तर लेकर बासुमति के पास रहने के लिए पहुंच गया।


बासुमति ने पहले तो रोशन को साथ रखने से इनकार कर दिया लेकिन जब उसने दबाव बनाया तो वह उसे साथ रखने के लिए तैयार हो गई। दोनों के एक साथ रहने को लेकर आसपास इसकी चर्चा होने लगी और लोग तरह तरह की बातें करने लगे। जिसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी रचा ली और एक साथ रहने लगे। इसी बीच बीते 23 सितंबर को रोशन अपनी पत्नी बासुमति को अकेला छोड़कर जमुई स्थित अपने गांव भाग आया। बासुमित जब भी फोन करती वह वापस आने की बात को टाल देता।


इससे पहले रोशन ने घर बनाने के लिए बासुमति से काफी पैसे भी ले लिए थे। साथ ही साथ दोनों के नाम बर बैंक का लोन भी था। रोशन ने पैसे देने बंद कर दिए तब बासुमति को लोन का पैसा चुकाना मुश्किल हो रहा था। थक हारकर बासुमति ने धोखेबाज पति को सबक सीखाने का फैसला लिया और जमुई पहुंच गई। चकाई थाने में जब उसकी शिकायत नहीं सुनी गई तो उसने एसपी को फोन लगा दिया और अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर चकाई थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।