पति के चक्कर में महिला थानेदार सस्पेंड, औरंगाबाद एसपी ने की कार्रवाई

पति के चक्कर में महिला थानेदार सस्पेंड, औरंगाबाद एसपी ने की कार्रवाई

AURANGABAD: पति के करतूत की सजा पत्नी को दी गयी। महिला थानाध्यक्ष को औरंगाबाद एसपी स्वपना जी मेश्राम ने सस्पेंड किया है। महिला थानेदार का पति थाने की गाड़ी पर बैठकर वसूली करता था और पैसा नहीं देने पर लोगों को धमकी दिया करता था। किरण कुमारी के निलंबन के बाद डीआईयू शाखा में पदस्थापित मनीष कुमार को उपहारा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।


औरंगाबाद के गोह प्रखंड के उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी को सस्पेंड किया गया है। पति की गलत कामों की सजा उन्हें मिली है। दरअसल 19 फरवरी को थानाध्यक्ष किरण कुमारी के पति विजेंद्र कुमार बेला गांव पुलिस की गाड़ी से वसूली करने के लिए गये थे। लेकिन इस दौरान लोगों ने उसे खदेड़ दिया। थानेदार के पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


 लोगों का आरोप था कि गश्ती वैन से थानेदार के पति आते हैं और बालू उठाव के पैसे की अवैध वसूली करते हैं पैसा नहीं देने पर ये लोगों को धमकाते हैं। मामला जब औरंगाबाद एसपी के समक्ष पहुंचा तब इसकी जांच करायी गयी और मामला सही पाये जाने के बाद महिला थानेदार पर कार्रवाई की गयी। उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ में उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। किरण कुमारी के निलंबन के बाद डीआईयू शाखा में पदस्थापित मनीष कुमार को उपहारा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। महिला थानेदार पर कार्रवाई किये जाने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।