पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 4 से अधिक की मौत; रेक्स्यू ऑपरेशन जारी

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 4 से अधिक की मौत; रेक्स्यू ऑपरेशन जारी

DESK : यूपी के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है। यहां धमाके के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना के बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में पानी की कोशिश की जा रही है। 


दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है। अबतक 2 के शव बाहर निकाले गए हैं। आग लगने के बाद फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है। हादसे 10 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 


वहीं,अभी फैक्ट्री में कई और लोगों के फंसने की आशंका जाहिर की जा रही है। फैक्ट्री के अंदर लगभग 24 लोग काम कर रहे थे. इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की मौत होना भी बताया जा रहा है। फैक्ट्री में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है। आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। फिलहाल, कई थानों की पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।