पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अबतक 11 लोगों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अबतक 11 लोगों की मौत

DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर की बताई जा रही है. घटना के बाद आग की चपेट में आये सभी लोगों को इलाज के लिए आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


हालांकि अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार आग में झुलसने वालों की संख्या 20 से ज्यादा बताई जा रही है. बता दें कि सत्तुर के पास अचानकुलम स्थित फैक्ट्री में आग के बाद कई धमाके हुए. मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है.


इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है- ''तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.''