कोरोना के डर से विदेश जाने वालों की तादाद बेहद कम हुई, पार्सपोर्ट बनाने का आवेदन घट गया

कोरोना के डर से विदेश जाने वालों की तादाद बेहद कम हुई, पार्सपोर्ट बनाने का आवेदन घट गया

PATNA : कोरोना संकट और लॉकडाउन के इस दौर में विदेश जाने की चाह रखने वाले लोगों की तादाद में भारी कमी आई है. जिसका असर यह हुआ है  कि पासपोर्ट बनाने के किए जाने वाले आवेदन में भारी कमी आई है. पहले के सालों में अप्रैल से अगस्त कर पासपोर्ट बनाने वालों की मारामारी रहती थी. लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है. 

कोरोना से पहले 1 दिन में पासपोर्ट बनाने के लिए 11 सौ से 12 सौ आवेदन ही स्वीकृत किए जाते थे. लेकिन आवेदकों की  संख्या इतनी हो जाती थी कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट नहीं मिलता था. आज के समय में 500 से 600 पासपोर्ट के लिए आवेदन आ रहे हैं. लोगों को आसानी से अपॉइंटमेंट मिल जा रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की डर से लोग अपॉइंटमेंट पर भी पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं.

 क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्रों को हर दिन सेनेटाइज किया जाता है. पूरा काम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है. लेकिन फिर भी मात्र 600 में से साढ़े  तीन सौ आवेदक ही मुश्किल से पहुंच रहे हैं. दूसरा कारण यह भी है कि अब तक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं खुले हैं. इसके कारण भी कम आवेदन आ रहे हैं. बता दें कि 1 साल में तीन लाख से अधिक पासपोर्ट बनते हैं, लेकिन कोरोना संकट के इस काल में इस बार आवेदकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है.