BETTIAH: पश्चिम चंपारण के चनपटिया के लोहियरिया पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य श्याम कुंवर के अपहृत बेटे रमेश कुमार पांडेय की अपराधियों ने हत्या कर दी है। हत्या के बाद बदमाशों ने शव को शिवाघाट पुल से सिकरहना नदी में फेंक दिया। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो बाइक को जब्त किया है। शव की तलाश के लिए पुलिस गोताखोरों की टीम बुला रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में कुमारबाग थाना क्षेत्र के भंगहा वार्ड चार निवासी रमेश कुमार पांडेय की हत्या हुई थी।
इस मामले में कुमारबाग थाना क्षेत्र के मोती छप्पर निवासी मंटू कुमार साह, नवका टोला वार्ड छह के अनुज कुमार दुबे उर्फ लड्डू दुबे व भंगहा वार्ड चार के रजनीश कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है। रमेश कुमार गुजरात के एक कंपनी में काम करते थे। विगत 25 सितंबर को वे गुजरात से घर आए थे। उनकी हत्या होने की जानकारी मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मचा है।