BAGAHA: बिहार के सीवान और छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद सियासत गर्म है। पुलिस और प्रशासन को जवाब देते नहीं बन रहा है। इसी बीच पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगी कार से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।
दरअसल, बगहा की चौतरवा थाना पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगी एक टाटा स्ट्रोम कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। पुलिस के जर से कार चालक हाइवे के बगल में स्थित पड़री गांव में अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया है।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पड़री गांव से कार को जब्त कर थाने ले आई। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीजेपी का झंडा लगे एक टाटा स्ट्रोम कार में शराब की बड़ी खेप आ रही है। जिसके आलोक में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उक्त कार का पीछा किया।
इस दौरान कार चालक ने पुलिस को चकमा देकर कार खड़ी कर फरार हो गया। जब्त कार से 1600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल मात्रा 379 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से तीन नम्बर प्लेट भी बरामद किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच में की जा रही है।