पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, कूच बिहार में फायरिंग में 4 की मौत

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, कूच बिहार में फायरिंग में 4 की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है, जहां चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना जैसे अलग-अलग हिस्सों से हिंसा हुई है.चौथे चरण के चुनाव के दौरान CISF की कथित गोलीबारी के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. 

कूच बिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई है और इसके दौरान फायरिंग भी की गई है. कूचबिहार में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतको में एक आनंद बर्मन शामिल है. आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वह बीजेपी का समर्थक था, जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सीतलकूची में CISF ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए. इससे पहले  कूचबिहार जिले में ही एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार को पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

 बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना जैसे अलग-अलग हिस्सों से हिंसा हुई है. हुगली के चुंचुरा सीट से बीजपी की उम्मीदवार की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. लॉकेट चटर्जी  को इस दौरान  हाथ में चोट लगी है. हमले का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा है.