ब्रेकिंग न्यूज़

मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए

पड़ोस में रहने वाली महिला पर शादीशुदा शख्स की थी गंदी नजर, पति को रास्ते से हटाने के लिए किया डबल मर्डर

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 26 Mar 2023 03:21:23 PM IST

पड़ोस में रहने वाली महिला पर शादीशुदा शख्स की थी गंदी नजर, पति को रास्ते से हटाने के लिए किया डबल मर्डर

- फ़ोटो

PATNA: पड़ोसी की बुरी नजर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी पर थी। पड़ोसी अक्सर उनकी पत्नी के करीब आना चाहता था। वह उसे अपना बनाना चाहता था लेकिन इसकी भनक प्रॉपर्टी डीलर को लग गयी। जब उसने पड़ोसी को समझाने पहुंचा तब वह आगबबूला हो गया और एक दिन उसने हत्या की साजिश रच डाली। जिसमें वह कामयाब भी हो गया। पड़ोसी ने प्रोपर्टी डीलर और उसके साथी की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले की अनुसंधान में जुटी पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। 


डबल मर्डर की घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के मिर्चा मरची इलाके की है। जहां प्रॉपर्टी डीलर संजीव कुमार और उनके साथी राजेश कुमार की बीते दिनों हत्या कर दी गयी थी। दूसरे की पत्नी को पाने में हसरत में नाकाम होने पर पड़ोसी ने महिला के पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। मेहंदीगंज निवासी विकास ने महिला के पति और उनके दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। लेकिन मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उसे धर दबोचा। आरोपी विकास के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन और बाइक बरामद किया है।


घटना 24 फरवरी की है जब प्रॉपर्टी डीलर संजीव उर्फ कक्कू महतो अपने एक साथी राजेश उर्फ गोरख महतो के साथ जमीन देखने गये थे। जमीन देखने के बाद दोनों घर लौट रहे थे तभी पड़ोसी विकास कुमार ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। शव की पहचान ना हो इसके लिए उसने दोनों शव को बुरी तरह से कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विकास मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि इससे पहले भी तीन बार उसने संजीव को मारने की कोशिश की थी। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। लेकिन 24 फरवरी को उसे इस घटना को अंजाम देने में सफलता मिल गयी। 


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विकास ने बताया कि जिस महिला को वह एकतरफा प्यार करता था उसका पति संजीव कुमार उसे शक की नजर से देखता था। बार-बार इसे लेकर संजीव उसे समझाने आता था। बदले की आग में उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि आरोपी विकास शादीशुदा है और उसकी गलत नजर मृतक संजीव की पत्नी पर थी। 


प्रॉपर्टी डीलर संजीव की पत्नी को पाने के लिए उसने ऐसा किया। इससे पहले भी उसने संजीव पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन उस वक्त पता नहीं चल सका कि किसने हमला किया। जिसके बाद वह लगातार संजीव को रास्ते से हटाने में लगा हुआ था और आखिरकार 24 फरवरी को उसने गोली मारकर उनकी और उनके एक साथी राजेश की हत्या कर दी। अब इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।