परमान नदी में डूबने से युवक की मौत, घटना के 14 घंटे बाद पहुंची SDRF, लोगों में आक्रोश

परमान नदी में डूबने से युवक की मौत, घटना के 14 घंटे बाद पहुंची SDRF, लोगों में आक्रोश

PURNEA: परमान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मो. नाजिम के रूप में की गयी है। घटना के 14 घंटे बाद SDRF की टीम घटनास्थल पहुंची जिसके बाद शव की तलाश शुरू की गयी। घटनास्थल पर SDRF के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने परिजनों से मुलाकात की और इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण ना तो कटाव निरोधी कार्य कराया गया और ना ही रसली घाट पुल ही बन सका। उन्होंने कहा कि यदि पुल बन जाती तो शायद यह घटना नहीं होती।



घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाव से परमान नदीं को पार करने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी। स्थानीय नाविकों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक के शव का पता नहीं चल सका। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। घटना के 14 घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव की तलाश शुरू की।



घटना के 14 घंटे बाद पहुंचे एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से नाराज परिजनों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक अख्तरुल इमान परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि सीमांचल के साथ सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार अपनाती है। जिसका उदाहरण यह घटना और प्रशासन का सुस्त रवैय्या है।



उन्होंने कहा कि सीमांचल की यह बदनसबी है कि हर साल यहां सैलाव आता है। हर साल कटाव के कारण सैकड़ों घर नदी में समां जाते हैं। हर साल नदी में डूबने से लोगों की मौतें होती है। लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की समस्या पर सरकार का ध्यान नहीं है। शनिवार की शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। जिसकी लाश अब तक बरामद नहीं किया गया। घटना के 14 घंटे बाद यहां एसडीआरएफ की टीम पहुंचती है। जो प्रशासन की लापरवाही को बयां करता है। नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां तेजी से कटाव हो रहा है। नदी का पानी काफी गहरा है लेकिन यहां ना तो गोताखोऱ की व्यवस्था की गयी है और ना ही महाजाल की ही कोई व्यवस्था है। उन्होंने सरकार से यह सवाल किया कि आखिर सीमांचल के साथ कब तक नाइंसाफी बरती जाएगी।