ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां

परिवारवाद पर बोले तेजस्वी, मुख्यमंत्री जी के बयान में दोहरापन झलकता है, नीतीश कैबिनेट में 8 मंत्री ऐसे हैं जो किसी के पुत्र और रिश्तेदार हैं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Feb 2022 05:44:22 PM IST

परिवारवाद पर बोले तेजस्वी, मुख्यमंत्री जी के बयान में दोहरापन झलकता है, नीतीश कैबिनेट में 8 मंत्री ऐसे हैं जो किसी के पुत्र और रिश्तेदार हैं

- फ़ोटो

PATNA: समाजवाद के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग पत्नी-बेटा पर ज्यादा ध्यान देते हैं और पार्टी के अंदर जो लोग हैं उन्हें प्रतिष्ठा नहीं देते। ऐसे में इसे कैसे समाजवाद कहा जाए। नीतीश कुमार ने परिवारवाद को गलत बताया। वही नीतीश कुमार के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के बयान में दोहरापन झलकता है। नीतीश कैबिनेट में 8 मंत्री ऐसे हैं जो किसी के पुत्र और रिश्तेदार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी परिवारवाद को गलत बताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि परिवारवाद ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र में विश्वास रखते है और लोकतंत्र में जीतते हैं। लोकतंत्र में बिना चुनाव के जाया नहीं जा सकता। राजतंत्र तो है नहीं कि ऐसा हो। हम जनता के द्वारा चुनकर आते है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के बयान में दोहरापन झलकता है। बिहार कैबिनेट में कितने मंत्री ऐसे हैं जो किसी के पुत्र और रिश्तेदार हैं। एक-एक पीढ़ी नहीं बल्कि दूसरी और तीसरी पीढ़ी के लोग भी बिहार में मंत्री हैं। लगभग 8 मंत्री ऐसे हैं जिन पर परिवारवाद का आरोप लगाया जा सकता है। अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जयंत राज, सम्राट चौधरी, लेसी सिंह, संतोष सुमन मांझी , नितीन नवीन, सुमित कुमार सिंह की बात यदि करें तो क्या यह परिवारवाद नहीं है। 


अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह गलत लगता है खतरनाक लगता है तो उन्हें इन मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि ये तो दोहरापन वाली बात ही है। नीतीश कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर ही सवाल उठाया था। जेडीयू का मतलब भी जनता को बताया था। जेडीयू का मतलब पीएम मोदी ने जनता का दमन उत्पीड़न बोला था। 


पीएम मोदी के दिए गये इस बयान पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राय बता देंते। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी किसकों क्या कहते है अब हम कुछ कहना नहीं चाहते लेकिन पूरा बयान देखने के बाद तो यही समझ में आ रहा है कि दोहरापन वाली बात है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि यह  लोकतंत्र है..लालू जी प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री बना देंगे तो बन जाएंगे क्या?