परिवार के साथ पटना पहुंचे चिराग,12 सितंबर को पिता की बरसी, PM मोदी,अमित शाह, सोनियां गांधी को किया आमंत्रित

परिवार के साथ पटना पहुंचे चिराग,12 सितंबर को पिता की बरसी, PM मोदी,अमित शाह, सोनियां गांधी को किया आमंत्रित

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान आज पूरे परिवार के साथ पटना पहुंचे। लोजपा नेता चिराग पासवान ने बताया कि अपने पिता और दलित नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर 12 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है।


इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसे ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब चिराग की उनके चाचा पशुपति पारस के साथ पिता की विरासत को लेकर लड़ाई चल रही है। 


वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित 12 जनपथ के बंगले पर रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि इसमें गलत क्या है। इसे मुद्दा बनाया जा रहा है जो गलत है। चिराग ने कहा कि नियम कानून के तहत जिस दिन मुझे बंगला खाली करने के लिए कहा जाएगा खाली कर देंगे। कानून का मैं सम्मान करता हूं और कानून के तहत जो भी सही होगा वो करूंगा।    

  

वही चिराग गुट वाली लोजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी से नोट पर रामविलास की तस्वीर लगाने के साथ उनके नाम का डाक टिकट जारी करने की अपील की है। लोजपा के संजय पासवान ने कहा कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है। हमारी पीएम से मांग है कि इस अवसर पर रामविलास पासवान के नाम पर डाक टिकट जारी करें साथ ही नोट पर भी उनकी तस्वीर लगाएं। 


संजय पासवान ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि दिल्ली का बंगला बचाने के लिए रामविलास की प्रतिमा लगाई गई है। यह बिल्कुल गलत बात है। रामविलास पासवान करीब 30 साल तक 12 जनपथ स्थित घर में रहे थे। उनके चाहने वाले पूरे देश में हैं। हमारी पीएम से मांग है कि रामविलास की याद में 12 जनपथ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए।