PATNA: रविवार को समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के 5 सदस्यों की आत्महत्या के बाद अब आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी कई मुद्दों का ज़िक्र करते हुए सरकार पर हमलावर नज़र आए हैं। साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर दुःख और संवेदना भी व्यक्त किया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है, 'समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के सभी 5 सदस्यों ने गरीबी, भुखमरी, आर्थिक तंगी, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से त्रस्त होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दर्दनाक, हृदय विदारक, दुःखद और कथित डबल इंजन सरकार के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा एवं काला धब्बा है।'
आपको बता दें कि रविवार को समस्तीपुर में एक गरीब परिवार के 5 सदस्यों ने सुसाइड कर ली थी, जिनकी लाश फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली थी। ये घटना काफी दिल दहलाने वाली है। वजह केवल इतना बताया गया कि परिवार गरीब था और उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने क़र्ज़ भी ले रखे थे, जिसे चुकाने में वे असमर्थ थे। अब तेजस्वी यादव ने इस घटना के माध्यम से सरकार पर हमला बोल दिया है।