परीक्षा देकर नहीं प्रमोशन से प्रिंसिपल बनना चाहते हैं बिहार के सरकारी शिक्षक, राज्य भर में जलायी सरकारी आदेश की प्रति

परीक्षा देकर नहीं प्रमोशन से प्रिंसिपल बनना चाहते हैं बिहार के सरकारी शिक्षक, राज्य भर में जलायी सरकारी आदेश की प्रति

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक किसी परीक्षा को पास करके नहीं बल्कि प्रमोशन पाकर अपने स्कूल का प्रधान शिक्षक या प्रिंसिपल बनना चाहते हैंलेकिन सरकार ने तो फैसला ले लिया है कि प्रिंसिपल या प्रधान शिक्षक वही बनेगा जो बीपीएससी की परीक्षा पास करेगासरकारी शिक्षकों ने आज बिहार के हर जिले में सरकारी आदेश की प्रति जलायी.


शिक्षकों का आंदोलन

दरअसल इसी सप्ताह ने नीतीश कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में प्रधान शिक्षक औऱ प्रिंसिपल बनाने के लिए नयी नियमावली बनायी हैइसके तहत बीपीएससी के जरिये परीक्षा होगीजो भी शिक्षक इस परीक्षा को पास करेंगे वे सरकारी स्कूल के प्रधान बन जायेंगेसरकार ने तय किया है कि इस परीक्षा में निजी स्कूल के शिक्षकों को भी शामिल होने का मौका दिया जायेगालेकिन बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने इसे सरकार की धोखाधड़ी करार दिया है.


शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार के हर जिले में सरकारी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. शिक्षक नेताओं ने  कहना है कि प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियमावली 2020 में प्रधान शिक्षकप्रधानाध्यापक के पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान थालेकिन नीतीश सरकार ने साजिश रच दी है.

 

बिहार सरकार ने नयी नियमावली बनायी है जिससे बिहार के प्रारंभिकमाध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान काम कर रहे करीब चार लाख शिक्षकों का हक मारा गया हैउनके साथ धोखाधड़ी कर बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक पद पर बहाली करने का नियम बनाया गया हैइसमें निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी शामिल करने का प्रावधान तो सरासर अन्याय हैबिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के मुताबिक 2006 से लेकर अब तक जितने भी नियमावली बनाए गए है उन सबों में यह प्रावधान था कि आठ साल की सेवा पूरा कर लेने वाले शिक्षक वरीयता के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर प्रोन्नति पाएंगे उसी में हेडमास्टर ग्रेड भी बनाया गया थाजिस पद को प्रमोशन के जरिये भरा जाना थालेकिन सरकार ने अब जो नियम बनाया है उससे प्रमोशन के जरिये स्कूल के प्रधान पद पर बहाली बंद हो जायेगी


सड़क से कोर्ट तक लड़ेंगे शिक्षक

बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि शिक्षक अपने हक के लिए रोड पर उतरने से लेकर लेकर कोर्ट जाने तक को तैयार हैंसरकार तत्काल नये नियमावली में संशोधन कर प्रमोशन के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान करेजिससे सरकारी स्कूल के शिक्षकों के प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति हो सकेगीअगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो बिहार के तमाम शिक्षक सड़क से कोर्ट तक लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे